ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध महुआ शराब के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी, कुल 32 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त

The RTI corporation news

Ambikapur

__________________
दिनांक 14/04/24

 

सरगुजा द्वारा द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध महुआ शराब के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी, कुल 32 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त

थाना धौरपुर, लुन्ड्रा, चौकी रघुनाथपुर, केरजू द्वारा अभियान चलाकर आबकारी एक्ट के कुल 06 मामले किये गए दर्ज

आरोपियों के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3280/- रुपये किया गया बरामद

 

सर्वधिक जप्ती के मामले मे थाना धौरपुर के 01 प्रकरण मे 18 लीटर महुआ शराब आरोपी के कब्जे से किया गया हैं बरामद

 

सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने एवं नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने हेतु *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों आबकारी एक्ट का अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की गई, अभियान के तहत कुल आबकारी एक्ट के तहत कुल 06 प्रकरण दर्ज किया गया हैं।

अभियान के तहत थाना धौरपुर मे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए जिसमे आरोपी दीपक कुमार टोप्पो उम्र 36 वर्ष साकिन किशुनपुर डांडपारा के कब्जे से 18 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1800/- रुपये जप्त किया गया, थाना लुन्ड्रा मे 34 (ए)(क) आबकारी एक्ट के 01 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपिया रीना गुप्ता उम्र 45 वर्ष साकिन चलगली थाना लुन्ड्रा से 03 लीटर महुआ शराब किमती 300 रुपये जप्त किया गया हैं।

चौकी रघुनाथपुर मे 34 (ए)(क)आबकारी एक्ट के 03 मामले दर्ज किये गए जिसमे आरोपी तेजू यादव उम्र 45 वर्ष साकिन उचडीह चौकी रघुनाथपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 300 रुपये जप्त किया गया अन्य मामले मे आरोपिया श्रीमती संतोषी उम्र 32 वर्ष साकिन उचडीह चौकी रघुनाथपुर के कब्जे से 02 लीटर महुआ शराब किमती 220 रुपये जप्त किया गया, चौकी रघुनाथपुर के अन्य प्रकरण मे आरोपिया पिल्ली नागेश उम्र 26 वर्ष साकिन उचडीह चौकी रघुनाथपुर के कब्जे से 3 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 360/- रुपये जप्त किया गया।

चौकी केरजू द्वारा अभियान अंतर्गत 34(ए) (क)आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमे आरोपी सुधीर साय खलखो उम्र 48 वर्ष साकिन डोड़ागाँव ठेठेटागर कर कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300 रुपये जप्त किया गया हैं, सभी मामलो मे थाना/चौकी अंतर्गत आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे उपरोक्त थाना/चौकी से सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैकरा, महिला प्रधान आरक्षक सुषमा तिग्गा, आरक्षक उमेश खुटिया, सत्यनारायण पाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *